Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Omicron Virus Symptoms | ओमीक्रोन वायरस के लक्षण ?

Omicron Virus Symptoms : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन वायरस ने दुनिया भर में स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंता और ज्यादा बढ़ा दी है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने ओमिक्रोण वायरस को 'चिंताजनक' बताया है। 

ओमिक्रोण वायरस को कोविड के डेल्‍टा वैरिएंट से भी तेजी से फैलने वाला वायरस है, इसे विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन WHO ने वैश्विक स्‍तर पर 99 फीसदी कोविड केसों के लिए जिम्‍मेदार ठहराया है।

ओमीक्रोन वायरस के लक्षण
Omicron Virus Symptoms

ओमीक्रॉन वायरस क्या है (What is Omicron Virus)

आसान भाषा में कहे तो, ओमाइक्रोन वायरस एक SARS-CoV-2 (Covid-19) वायरस का ही हिस्सा है। इस वायरस ने अपने आप में बदलाव किया है, यानि की वायरस ने अपने आप को अपडेट किया है, जिसका नाम ओमीक्रॉन वायरस रखा गया हैं। 

जानिए ओमिक्रॉन वायरस के लक्षण (Symptoms of Omicron Virus)

  • ओमिक्रॉन वैरिएंयट से संक्रमित मरीजों में अधिक थकान देखने को मिली है।
  • ओमिक्रॉन वैरिएंयट से संक्रमित मरीजों के ऑक्सीजन के स्तर में कोई गंभीर गिरावट देखने को नहीं मिली है।
  • ओमिक्रॉन वैरिएंयट से संक्रमित मरीजों ने गला खराब, सूखी खांसी और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत की है।
  • ओमिक्रॉन वैरिएंयट से संक्रमित मरीजों को बेचैनी और उल्टी की दिक्कतें होती हैं और कभी-कभी नाड़ी की गति बढ़ जाती है। 
  • ओमिक्रॉन वैरिएंयट से संक्रमित मरीजों को सिर दर्द, बदन दर्द जैसी शिकायतें भी हैं।  
  • ओमिक्रॉन वैरिएंयट से  संक्रमित अधिकांश मरीजों को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है।

प्रभावित लोगो में बेचैनी और उल्‍टी की शिकायत (Affected people complain of restlessness and vomiting)

ओमीक्रोन वायरस से प्रभावित लोगो में बेचैनी और उलटी की दिक्कतें होती है और कभी-कभी नाड़ी की गति बढ़ जाती है, लेकिन स्वाद और गंध का अनुभव बना रहता है। कोरोना वायरस के इस वैरिएंट से संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की की जरूरत नहीं पड़ी है, क्योंकि इसकी तीव्रता गंभीर नहीं है। 

प्रभावित लोगो में बदन दर्द और सिर दर्द की शिकायत (Complaints of body ache and headache in the affected people)

ओमीक्रोन वायरस से प्रभावित लोगो में बदन दर्द, सिर दर्द, जैसी शिकायतें भी मरीजों में देखे गए हैं। 
  • बदन दर्द (Body Ache) ओमीक्रोन वायरस संक्रमित व्यक्ति को बदन दर्द और अन्य कई तरह के दर्द अनुभव हो सकते हैं। 
  • सिर दर्द (headache) ओमीक्रोन वायरस संक्रमित व्यक्ति सिरदर्द की शिकायत कर सकता है, यह सिर दर्द कई बार बहुत ज्यादा तेज भी हो सकता है।

ओमिक्रोन संक्रमितों में नहीं मिले ये लक्षण (These symptoms were not found in Omicron infected)

तेज बुखार (Severe Temperature)
तेज बुखार: दक्षिण अफ्रीका में Omicron Virus से संक्रमितों में अब तक तेज बुखार का लक्षण भी नजर नहीं आया है। 

गंध और स्वाद न आना (Loss of Smell/Taste)
(खुशबू-बदबू)  का न आना: Omicron Virus से संक्रमित व्यक्तियों में अब तक यह लक्षण सामने नहीं आया है। 

बंद नाक (Blocked Nose)
बंद नाक की शिकायत: Omicron Virus से संक्रमित मरीजों में यह लक्षण भी अब तक नजर नहीं आया है। 

ओमीक्रॉन के वैरिएंट्स से कैसे रहें सुरक्षित (How to stay safe from Omicron variants)

कोरोना वायरस के किसे भी वैरिएंट से सुरक्षित रहने के लिए अथवा बचे रहने के लिए बचाव के उपायों को हमेशा उपयोग में लाना चाहिए। वायरस कोई भी हो अगर आप मास्क लगाने, हाथ सही से धोने और शारीरिक दूरी के नियमों का नियमित तरीके से पालन किया जाए तो संक्रमण की आशंका ही काफी हद तक कम हो जाती है। इसके आलावा कोरोना वायरस रोधी टिका भी वायरस से सुरक्षा प्रधान करता है। टीके की दोनों खुराकें ले चुके लोगों में गंभीर संक्रमण का काफी हद तक खतरा कम हो जाता है। ओमिक्रॉन वैरिएंट पर टीके के बेअसर होने की संभावना कम ही है।

Read also :

Post a Comment

0 Comments