Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Small Business Ideas in Hindi in India : कम है बजट तो इन बिज़नेस आइडियाज को अपनाए

Small Business Ideas in Hindi in India : यदि आपका कम है बजट तो इन बिज़नेस आइडियाज को अपनाए, होगी बहुत अच्छी कमाई

यदि आप कम बजट में खुद के दम पर बिज़नेस (Best Small Business Ideas in Hindi in India) को शुरू करना चाहते हैं, तो हमारे इस पोस्ट में आपको कई तरह के स्मॉल बिज़नेस आइडियाज (Small Business Ideas in Hindi in India) मिलेंगे, जो शुरुआत में आपके लिए बहुत आसान रहेंगे, आपको मुनाफा (profit) भी होगा और आपको आगे चल कर आपका बिज़नेस भी बड़ेगा। 

तो चलिए आपको बताते है कि हैं की बेहद बेहतरीन स्मॉल बिजनेस आइडियाज (Best Business Ideas in hindi in India), जिससे आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। यदि आप खाली बैठे हैं और आपके दिमाग में किसी बिज़नेस को शुरूआत करने की सोच रहे है।

Small Business Ideas In Hindi in India : कम है बजट तो इन बिज़नेस आइडियाज को अपनाए

Small Business Ideas In Hindi : कम है बजट तो इन बिज़नेस आइडियाज को अपनाए


वही अपने काम को शुरू करने से पहले आपके दिमाग में यह बात आ रही होगी कि जो भी बिज़नेस में पैसा लगा रहे हैं तो कल को आप इससे अच्छी कमाई कर सकें, तो हमारी यही कोशिश रहेगी कि आप एक अच्छे बिज़नेस (Good Business) की शुरुआत करे और उसे एक अच्छी कमाई कर सकें। 

आपको कुछ ज्यादा नहीं करना, बस आप उस काम को करे जिसमें आपको अच्छा  तजुर्बा है। उसके बारे में ऑनलाइन रिसर्च (Business Online Research) भी करे की किस को उस काम (Service) की ज़रूरत है जो काम (Service) आप दे रहे है।

1).  कस्टम और निजीकृतनिर्मित गिफ्ट स्टोर बिज़नेस (Custom and Personalized Made Gift Stores Business)

Small Business Ideas in Hindi 2022 : कम है बजट तो इन बिज़नेस आइडियाज को अपनाए
Small business Ideas in Hindi in India

बहुत से लोग आप को मिल जाएंगे जो हर फेस्टिव पर गिफ्ट लेते और देते हैं, और त्योहरो पर भी बहुत लोग एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं। अगर आप कम बजट के साथ काम की शुरुआत करना चाहते है, तो गिफ्ट स्टोर्स बिज़नेस (Gift Stores Business)  खोल सकते है। 

आज के समय में Custom and Personalized Made Gift Stores Business का काम भी बहुत अच्छा बिज़नेस। इसलिए आप इस काम को शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। काम बजट के साथ शुरुआत अच्छी हो सकती है, बाद में बिज़नेस को धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं। 

2). इंटीरियर डिजाइनर बिज़नेस (Interior Designers Business)

Small Business Ideas in Hindi 2022 : कम है बजट तो इन बिज़नेस आइडियाज को अपनाए
image credit-pixabay

इसके आलावा अगर आपको घर को इंटीरियर डिजाइनिंग का शौंक है या अपने इसका कोई कोर्स किया है तो आप Interior Designing Business के काम की शुरु कर सकते है। आज के समय में हर कोई घर को बेहदतीन डिजाइनिंग देना चाहता है और इस के लिए वो इंटीरियर डिज़ाइनर के मांग करते हैं।

इसलिए इंटीरियर डिज़ाइनर के रूप में आप अपने काम को शुरू कर सकते है। आप अपनी वेबसइट बना लीजिए या बनवा लीजिए और उस पर अपने काम की फोटो और वीडियो अपलोड कर दीजिये और सोसिअल मीडिया पर अपना पेज बना लीजिए इससे कस्टमर आपके काम को देख आप से कांटेक्ट करेंगे और आप अच्छी कमाई करेंगे।

3). फिटनेस या जिम सेंटर बिज़नेस (Fitness or Gym Center Business)

Small Business Ideas in Hindi 2022 : कम है बजट तो इन बिज़नेस आइडियाज को अपनाए
image credit-pixabay

आज के समय में लोग बॉडी फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा अवेयर हैं चाहे वो लड़का हो या लड़की। अक्सर लोग ऐसे Fitness or Gym Center Business की खोज में रहते है जो उनको उनके मुताबिक फिटनेस और बॉडी शेप दे सके। 

अगर आप अपने आस-पास एरिया में ही देखे तो आप को बहुत से लोग ऐसे मिल जाएंगे जो अपनी बॉडी फिटनेस के लिए सजक होगा। इसलिए अगर आप अपना छोटा सा भी फिटनेस या जिम सेंटर खोलते है तो ये बिज़नेस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता हैं। 

आप इस बिज़नेस को पुरानी मशीन खरीद कर भी शुरू कर सकते है। इसे आप का कम खरचा होगा, बाद में आप इसे और अच्छा कर सकते है। 

4). गेम पार्लर बिज़नेस (Game Parlor Business)

Small Business Ideas in Hindi 2022 : कम है बजट तो इन बिज़नेस आइडियाज को अपनाए
image credit-pixabay

अगर आपको खेल का अच्छा शौंक है तो आप एक बेहतरीन Game Parlor Business भी खोल सकते है आपको बहुत अच्छा फायदा हो सकता है क्योंकि आज के लोग गेम खेलने में बहुत रूचि है ज्यादा तर बच्चे। 

Small Business Ideas in Hindi in India  : कम है बजट तो इन बिज़नेस आइडियाज को अपनाए और करे बंपर कमाई 

आप अगर गेम पार्लर को अपना बिज़नेस बना सकते हैं। उसमें आप हर तरह के इनडोर गेम और वीडियोस गेम रख सकते हैं सबसे ज्यादा बच्चे वीडियोस गेम खेलना पसंद करते है और उससे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। बस आप अपनी एक Google पर वेबसाइट बना लीजिए और वहां आप अपने गेम पार्लर की सारी डिटेल्स डाल दीजिए कोनसे इंडोर गेम और वीडियोस गेम आपके गेम पार्लर में मौजूत हैं और कमाई के लिए तैयार हो जाइए। 

ध्यान रहे की सोशल मीडिया पर अपना गेम पार्लर का पेज ज़रूर बने उसे आप कस्टमर तक जल्दी पहुंचे गे और कस्टमर आप तक।  

5). आइसक्रीम पार्लर बिज़नेस (Ice Cream Parlor Business)

Small Business Ideas in Hindi 2022 : कम है बजट तो इन बिज़नेस आइडियाज को अपनाए
image credit-pixabay

अगर आप को आइसक्रीम बाना आता है तो आप होम मेड आइसक्रीम पारलर भी खोल सकते है  और अगर आप का एरिया लोकल रेजिडेंस है तो ये आपके लिए काफी ज्यादा फायदा हो सकता है। Ice Cream Parlor Business शुरू करना  का एक अच्छा सुझाव हो सकता है। 

ऑनलाइन जाए वहां देखे कितनी वरिटी की आइसक्रीम आप शॉप में रख सकते है और कोनसी सबसे ज्यादा लोगो द्वारा पसंद की जाती है। आप चाहे तो शुरू में 'रेगुलर फ्लेवर' से शुरू कर सकते है।  


FAQ

Q1. निजीकृत और कस्टम निर्मित गिफ्ट स्टोर बिज़नेस में कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए ?
Ans. इस बिज़नेस को शुरू करने में आपको कम से कम 2 लाख रूपये की आवश्यकता पड़ सकती हैं क्योंकि गिफ्ट आइटम थोड़े मंहगे ही होते हैं ।  

Q2. इंटीरियर डिजाइनर बिज़नेस इन्वेस्टमेंट चाहिए ?
Ans.ऑफीस रेंट पर लेने, ऑफीस फर्निचर खरीदने, बिज़नेस को प्रमोट करने आदि सब के लिए कम से कम 2,50,000 + रुपये तक निवेश अवश्य ही करना पड़ सकता है।

Q3. फिटनेस या जिम सेंटर बिज़नेस में कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए ?
Ans.यह है आपके ऊपर है आप कितना खर्चना चाहते है। आपके मुख्या खर्चे है जैसे जगह का इंटीरियर्स, उपकरणों का खर्च, मार्केटिंग और विज्ञापन का खर्चा आदि शामिल है. 

Q4. गेम पार्लर बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए ?
Ans. यह निर्भर करता है कि आप अपना गेमिंग कैफे कितने बड़े या छोटे स्तर पर खोलना चाहते हैं सही लोकेशन होने पर आपका गेमिंग कैफे का बिजनेस अच्छे से चलेगा। 

Q5.आइसक्रीम पार्लर बिज़नेस में कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए ?
Ans. 1 से 1.50 लाख।

Post a Comment

0 Comments