Small Business Ideas in Hindi in India : यदि आपका कम है बजट तो इन बिज़नेस आइडियाज को अपनाए, होगी बहुत अच्छी कमाई
यदि आप कम बजट में खुद के दम पर बिज़नेस (Best Small Business Ideas in Hindi in India) को शुरू करना चाहते हैं, तो हमारे इस पोस्ट में आपको कई तरह के स्मॉल बिज़नेस आइडियाज (Small Business Ideas in Hindi in India) मिलेंगे, जो शुरुआत में आपके लिए बहुत आसान रहेंगे, आपको मुनाफा (profit) भी होगा और आपको आगे चल कर आपका बिज़नेस भी बड़ेगा।
तो चलिए आपको बताते है कि हैं की बेहद बेहतरीन स्मॉल बिजनेस आइडियाज (Best Business Ideas in hindi in India), जिससे आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। यदि आप खाली बैठे हैं और आपके दिमाग में किसी बिज़नेस को शुरूआत करने की सोच रहे है।
Small Business Ideas In Hindi in India : कम है बजट तो इन बिज़नेस आइडियाज को अपनाए
Small Business Ideas In Hindi : कम है बजट तो इन बिज़नेस आइडियाज को अपनाए |
1). कस्टम और निजीकृतनिर्मित गिफ्ट स्टोर बिज़नेस (Custom and Personalized Made Gift Stores Business)
2). इंटीरियर डिजाइनर बिज़नेस (Interior Designers Business)
image credit-pixabay |
3). फिटनेस या जिम सेंटर बिज़नेस (Fitness or Gym Center Business)
अगर आप अपने आस-पास एरिया में ही देखे तो आप को बहुत से लोग ऐसे मिल जाएंगे जो अपनी बॉडी फिटनेस के लिए सजक होगा। इसलिए अगर आप अपना छोटा सा भी फिटनेस या जिम सेंटर खोलते है तो ये बिज़नेस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता हैं।
आप इस बिज़नेस को पुरानी मशीन खरीद कर भी शुरू कर सकते है। इसे आप का कम खरचा होगा, बाद में आप इसे और अच्छा कर सकते है।
4). गेम पार्लर बिज़नेस (Game Parlor Business)
अगर आपको खेल का अच्छा शौंक है तो आप एक बेहतरीन Game Parlor Business भी खोल सकते है आपको बहुत अच्छा फायदा हो सकता है क्योंकि आज के लोग गेम खेलने में बहुत रूचि है ज्यादा तर बच्चे।
Small Business Ideas in Hindi in India : कम है बजट तो इन बिज़नेस आइडियाज को अपनाए और करे बंपर कमाई
आप अगर गेम पार्लर को अपना बिज़नेस बना सकते हैं। उसमें आप हर तरह के इनडोर गेम और वीडियोस गेम रख सकते हैं सबसे ज्यादा बच्चे वीडियोस गेम खेलना पसंद करते है और उससे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। बस आप अपनी एक Google पर वेबसाइट बना लीजिए और वहां आप अपने गेम पार्लर की सारी डिटेल्स डाल दीजिए कोनसे इंडोर गेम और वीडियोस गेम आपके गेम पार्लर में मौजूत हैं और कमाई के लिए तैयार हो जाइए।
ध्यान रहे की सोशल मीडिया पर अपना गेम पार्लर का पेज ज़रूर बने उसे आप कस्टमर तक जल्दी पहुंचे गे और कस्टमर आप तक।
5). आइसक्रीम पार्लर बिज़नेस (Ice Cream Parlor Business)
अगर आप को आइसक्रीम बाना आता है तो आप होम मेड आइसक्रीम पारलर भी खोल सकते है और अगर आप का एरिया लोकल रेजिडेंस है तो ये आपके लिए काफी ज्यादा फायदा हो सकता है। Ice Cream Parlor Business शुरू करना का एक अच्छा सुझाव हो सकता है।
ऑनलाइन जाए वहां देखे कितनी वरिटी की आइसक्रीम आप शॉप में रख सकते है और कोनसी सबसे ज्यादा लोगो द्वारा पसंद की जाती है। आप चाहे तो शुरू में 'रेगुलर फ्लेवर' से शुरू कर सकते है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.