Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Best Small Business Ideas In India : शुरू करे ये बिज़नेस होगी मोटी कमाई

कम बजट के बिज़नेस आइडियाज, ज्यादा लाभ, मोठी कमाई (Best Small Business Ideas in India, in Hindi)

Best Small Business Ideas In India : कम बजट में ज्यादा लाभ चाहिए तो, शुरू करे ये बिज़नेस होगी मोटी कमाई । छोटे बिज़नेस से कमा सकते है काफी ज्यादा मुनाफा हो सकती है आपकी मोटी कमाई।  यदि आप कोई भी नया बिज़नेस करने का सोच रहे है तो हम आपको कुछ नए छोटे बिज़नेस (Best Small Profitable Business Ideas In India) के बारे में बताने जा रहे हैं। 

इन सभी छोटे बिज़नेस से आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। यदि आप करना चाहते है तो अपनी जिंदगी में सबसे पहले एक ऐसा बिज़नेस शुरू करे जिसमें आप को काम लागत (low investment) के साथ अच्छा मुनाफा जो हो सके। इस पोस्ट में आपके लिए कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज (business ideas) लेकर आए है जिसमें आप कम निवेश (low invest) के साथ अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।  

Best Small Business Ideas In India : शुरू करे ये बिज़नेस होगी मोटी कमाई
Best Small Business Ideas In India : शुरू करे ये बिज़नेस होगी मोटी कमाई 

Best Small Profitable Business Ideas In India : कम बजट में ज्यादा लाभ चाहिए तो, शुरू करे ये बिज़नेस हो सकती हैं आपकी मोटी कमाई 

शुरू कर सकते हैं डेकोरेशन का बिज़नेस (Decoration Business Idea)

आपको बता दे इस डेकोरेशन बिज़नेस (decoration business) का काम उन सभी लोगो के लिए फायदेमंद हो सकता है जिनका दिमाग काफी ज्यादा क्रिएटिव (creative) है। अगर आप भी क्राफ्ट (craft) में काफी ज्यादा तेज हैं तो ये बिज़नेस आप के लिए है, आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।  इस बिज़नेस में आप को डेकोरेशन का काम करना पड़ेगा। 

Decoration Business Ideas
Decoration Business Ideas


जैसे कि हम सब जानते है। मौजूदा समय में सभी लोग छोटे से छोटे से फंक्शन (function) में भी डेकोरेशन (decoration) चाहते हैं। जैसे की बर्थडे, पार्टी, एनिवर्सरी, वेलकम पार्टी और भी बहुत से छोटे फंक्शन। यदि आप डेकोरेशन बिज़नेस (decoration business) शुरू करते है तो आपको हर महीने के बहुत अच्छी कमाई होगी। लोग आपको पार्टी, फंक्शन, और शादी जैसे और भी फंक्शन के लिए टेंडर (tender)देंगे। 

इस बिज़नेस में आपको अपनी क्रिएटिविटी (creativity) का भरपूर प्रयोग करना पड़ेगा। आप जितना ज्यादा क्रीटवी डिज़ाइन (creative design) लगाएंगे कस्टमर (customer) आपको उतना अधिक कार्य देगा।  आप जितना अच्छा डेकोरेशन (decoration) का कार्य करेंगे बाजार में आप को मांग उतनी ज्यादा बढ़ती चली जाएगी।  आज के समय में डेकोरेशन का बिज़नेस काफी अधिक परसिद्ध हो चूका है। 

यदि आप को डेकोरेशन (decoration) का काम नहीं आता और आप सीखना चाहते है, तो आप यूट्यूब (YouTube) से वीडियो देख कर भी सिख सकते है। यूट्यूब (YouTube) से आप को बहुत से अमेजिंग क्रिएटिव आइडियाज (amazing creative ideas) मिल जायगे। जो भी चैनल आपको अच्छा लगे उनको फॉलो कर आप उनके क्रिएटिविटी (creativity) को फॉलो कर सकते है।    

शुरू कर सकते हैं होम और ऑफिस टिफिन सर्विस ( Home and Office Tiffin Service Business Idea)

आज के टाइम की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अक्सर अच्छा भोजन (food) नहीं कर पते है, और ये सबसे ज्यादा शहरों में होता है। जिससे की उन्हें कई बार  स्वास्थ्य  से संबंधित परेशानीयो  का सामना भी करना पड़ता है। आज के समय में सभी लोग अपने स्वास्थ्य (health) को लेकर काफी ज्यादा जागरूक हो चुके हैं वह बाहर का भोजन या स्ट्रीट फ़ूड अवॉयड करते है। लोग ऐसे में घर का भोजन को खाना ज्यादा पसंद करने लगे है  लेकिन कई लोग जो की बिज़नेस  (business) करते है या फिर घर से दूर रहते है वह लोग घर का खाना नहीं खा पाते हैं।

Tiffin Service Business Ideas
Tiffin Service Business Ideas


ऐसे में अगर आप होम टिफिन सर्विस  (tiffin courier service) का बिज़नेस शुरू करेंगे तो आपको कर महीने की बहुत अच्छी कमाई  (good income) हो सकती है। आपको इस बात का ध्यान जरूर रखें की आप को खाने (food) की क्वालिटी (quality)  को अच्छा रखें। 

आपको को इस बात का भी खास ध्यान रखना होगा की आप का खाना(food) में लोगो को ज्यादा पसंद/रूचि आए। इसके लिए आप सीजन के हिसाब से सब्जियां (vegetables)  और अन्य व्यंजन बनाकर लोगो को टिफिन (tiffin) दे सकते है। 

यदि आप होम डिलीवरी (home delivery)  करते है तो आप अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। आप डिलीवरी के लिए किसी  डिलीवरी बॉय (delivery boy) को भी रख सकते है।

शुरू कर सकते हैं आप जिम का बिज़नेस (Gym Business Idea) - (Most Profitable Business Ideas in India) 

वर्तमान समय में सभी लोग अपने health  काफी ज्यादा जागरूक हो चुके हैं। मौजूदा समय में सभी लोग स्वस्थ (healthy) और फिट (fit) रहना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। ऐसे में अगर आप अपने ही घर पर जिम (Gym)ओपन करते है तो आपको हर महीने की अच्छी इनकम (income) जेनरेट हो सकेगी, ये प्रॉफिटेबल (profitable) बिज़नेसो  में से एक बुसिनेस है। आप को बत दे जिम बिज़नेस (gym business) के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्ट (invest) करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Gym Business Ideas
Gym Business Ideas


अपने ही घर में आप इस बिज़नेस (business) की शुरूआत कर सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 10 लाख रुपये का निवेश (इन्वेस्ट) करना पड़ेगा। Best Small Business Ideas In India  आपको स्टार्टअप में इस बात का ध्यान रखाना है की आप जिम में एक्सरसाइज (exercise) करने वाली basic  मशीने को जरूर रखे। जब आप मुनाफा (profit) कामना शुरू को जाए तो  बाद में आप धीरे धीरे और भी मशीने ला सकते है। 

इतना ही नहीं आप अपने gym  में लोगो को हेल्थ टिप्स (health tips) दे सकते है जिसके बदले आप उनसे फीस (fees) चार्ज कर सकते है।  इतना ही नहीं आप अपने gym के लोगो को हेल्थ टिप्स (health tips) को कोर्स (course) भी करा सकते है और उस कोर्स (course) के लिए भी आप अपनी फीस (fees) चार्ज कर सकते है। 
यदि आप gym की साफ सफाई में ध्यान रखेंगे तो लोग आपके पास कसरत (exercise)  करने भी जरूर आएंगे।

FAQ

Q1: डेकोरेशन बिज़नेस में कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा ?
Ans. डेकोरेशन बिज़नेस में कोई फिक्स्ड इन्वेस्टमेंट नहीं होती है, लेकिन जितना भी आप लगाए गे उससे कई गुना ज्यादा मुनाफा होगा।  

Q2: टिफिन सर्विस बिज़नेस में कितना निवेश चाहिए?
Ans. आप केवल 5-10 हजार रुपये का निवेश करके अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं।

Q3: जिम बिज़नेस को शुरू करने के लिए कितना निवेश चाहिए ?
Ans. सीमित बजट पर आप इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 10 लाख रुपये का निवेश (इन्वेस्ट) करना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments